Monday, September 6, 2010

'माँ' से डरना भ्रम है...


'माँ' का अर्थ है जननी अथार्थ जिसमे जनने की क्षमता हो, एक और जीव की उत्पत्ति करने का दायित्व हो
जो अपने सारे दर्द भुलाकर अपने बच्चे की सुरक्षा करती है, अपने बच्चे को पीड़ा मुक्त करते हुए उसे अपनी
सुध बुध का भी ध्यान नहीं रहता , बच्चा जब कीचड़ युक्त होता है तो माँ ही उसे गोद में उठा कीचड़ साफ़
करती है , 'माँ' शब्द का वर्णन करने में सारे वेद और उपनिषद भी नि:शब्द हो जाते हैं.

तो जब हम 'माँ' की गरिमा को अनंत मानते हैं, तो क्यों कई लोग आदिशक्ति को समर्पण करने में डरते या
हिचकिचाते हैं , क्यों उस 'माँ' को लोग भयानक, डरावनी और देवी समझते हैं. माँ तो करुणा का सागर, प्रेम
और वात्सल्य की मूर्ति हैं, उनकी ममता रूपी गंगा में बहने के लिए ब्रह्मा , विष्णु, शिव , इन्द्र आदि देवगण
भी तरसते हैं,

'माँ की पूजा में कोई गलती हो गयी तो अनर्थ हो जायेगा' ---'सांसारिक घरो में माँ की पूजा नहीं की जाती' ऐसा
लोग सोचते हैं, कोई मुझे ये बताये जब बच्चे से गलती होती है तो क्या माँ उसे डांट नहीं सकती? डांट कर , सीखा
कर फिर ममता में बह कर दुलार भी करती है....या कोई ये बताये जब एक आदमी संसार बसाता है तो क्या वो
अपनी माँ को घर से निकाल देता है? करुणा और प्रेम का साक्षात्कार है माँ जगदम्बा. माँ काली दिखने में जैसी
भी हो पर अन्दर से कोमल कली होती है. उनकी करुणा की तुलना किसी से नहीं हो सकती. किसी काली भक्त या
अम्बे भक्त से पूछो उनके अनुभव क्या हैं?

पूरी पृथ्वी को अगर कागज़ समझें, सारे पेड़ो को कलम और समुद्र को स्याही माने तो भी माँ की कृपा का कोई
वर्णन नहीं कर सकता. माँ की भक्ति ही हमारे कीचड़ अर्थात अवगुणों को साफ़ कर सकती है.
कलियुग में 'माँ' की आराधना ही भौतिक सुख प्राप्य , दु:ख नाशक , कष्ट निवारक और अंत में मोक्ष दायिनी है.

माँ से डरें नहीं अपितु उनकी गोद में शान से और अधिकार से ज़िन्दगी बिताएं......
माँ आपकी मनोकामना पूर्ण करे.......मंगल कामना के साथ.......

Friday, August 20, 2010

Arjuna praying Lord Shiva


Lord Siva is like the king of honey bees. As the be shows delight in acting according to the desire of the female bee, He likes to see His attendant Bhringi dancing at pleasure (bhrngiccha-natanotkatah). As the bee takes the ichor of elephants, He destroys the pride of the 'elephant-demon' (karimadagrahi). As the bee feels delight in the brilliant spring. He is delighted with Visnu in the form of Mohini, the infatuating damsel (sphuranmadhavahladah). As the bee always makes the buzzing sound, He is associated with Omkara (nadayutah). As the bee is welcomed by Cupid as a helper in his work, He is respected by Cupid, being his subdue (pancesuna adrtah). As the bee flies about in flower gardens, He takes delight in protecting the celestials (sumanovanesu satpaksah). As the bee lives in beautiful mountains. He resides in the Sriparvata (Srisailavasi). As the bee goes everywhere, He is all-pervading (Vibhuh). May Siva, who thus resembles the king bee, sport in the lotus of my heart!
O Kingly swan of my mind! Why do you wander in the muddy tanks of worldliness, fit only for mean creatures? Go unto the pure and perpetual lake of divine contemplation, having eternal bliss for its waters, the minds of heavenly sages for its lotus flowers, the holy men as the birds resorting to itm sins as the dirt it clenses away, and virtuous disposition as the fragrance it emits.
May the lotus feet of Siva, whose garment consists of the quarters of the sky (i.e. who is naked), fill the wardrobe of my mind with their exquisite fragrance that destroys the foul smell of evil tendencies, miseries, binding desires and the like.
Dull-witted man, wandering about for flowers (for Thy worship_, goes to deep lotus lakes, to uninhabited dense forests and to high mountains. Lo! he does not know how to be happy in life by offering unto Thee, the Lord of uma, the unique lotus of his own heart.
O giver of joy! O blue-throated one! The Chataka (Caceulus Melanoleucus) of my mind always longs for the rain cloud of Thy self that pours down the shower of mercy; that has the power of warding off the summer of grave misfortunes; that requires to be adored by the wise men and the gods for the fruition of wisdom; that can assume any form; that is accompanied by the dancing peacocks of devotees; that resides on the mountain peaks; and that is endowed with the lightnings of brilliant matted locks.
My prostration to Sambhu, the source of all happiness, whose existence precedes that of all, who is light limitless, who is revealed through the Vedic texts, who is attained through devotion; who is essentially of the nature of knowledge and bliss; who is engaged in the protection of the three worlds; who is the worthy object of meditation for all Yogis; who is praised with hymns by the celestials; who controls Maya; who whirls round and round in the performance of the beautiful Tandava dance; and who wears matted locks.
May my heart always delight in Siva, the Supreme effulgence, the Master of all, the Lord of the daughter of the mountain (i.e.Parvati), who wears the crescent moon on His crest, and who has a comely throat,dark-blue like a cloud.
O Giver of all godd! Thou Cause of all! Thou Friend of all the worlds! Thou Ocean of Existence, Knowledge and Bliss! I shall bestow on Thee the good-natured maiden of my intellect in order to help Gauri ( Thy Consort) in serving Thee, Mayest Thou, O merciful one, reside for ever in the house of my hear.
O Lord! Thou that bearest a skull in hand! Thou mendicant! Thou auspicious and all-pervading One! Accepting this monkey of my mind as my devout offereing, bind it with (the cord of) devotion and bring it under Thy control - this extremely wayward monkey that always wanders in the forest of ignorance, dancing on the hill-tops of young women's breasts, and moving about quickly in diverse directions (according to its promptings) along the branches of worldly desires
Were it not for Thy indifference , why dost Thou not cancel the writ of my destiny, which is so conductive to evil desires and so unfavourable to Thy constant contemplation? Do not plead incapacity; for , how didst Thou, with but the tips of Thy finger-nails pluck off, without any exertion whatever, the head if that Brahma, which is so firm and hard?
Just as the Devas churned the Ocean of Milk and obtained the moon (Soma), the wish fulylling tree, the cow of plenty, the 'magic-gem', nectar, and Rama (Lakshmi), so the wise men churn the ocean of the Vedas, using their virtuous mind as the rod and firm devotion as the rope string, and obtain Thee, who art in union with Divine Mother (Sa-uma =soma)-- Thee who fulfillest all wants like the wish-fulling tree and the cow of plenty, who grantest all desires like the 'magic-gem', who conferest perpetual bliss on the wise like nectar, and who givest liberation like Lakshmi.
O Supreme Lord! Thou Ocean of mercy! Vishnu and Brahma, boring down into the earth and flying up in the sky as a boar and as a swan in order to find out Thy feet and head respectively, only got tired (but did not discover the extremities of Thy form). O Bestower of good! O Lord of all! How is it then that Thou hast become
Just as the Devas churned the Ocean of Milk and obtained the moon (Soma), the wish fulylling tree, the cow of plenty, the 'magic-gem', nectar, and Rama (Lakshmi), so the wise men churn the ocean of the Vedas, using their virtuous mind as the rod and firm devotion as the rope string, and obtain Thee, who art in union with Divine Mother (Sa-uma =soma)-- Thee who fulfillest all wants like the wish-fulling tree and the cow of plenty, who grantest all desires like the 'magic-gem', who conferest perpetual bliss on the wise like nectar, and who givest liberation like Lakshmi.capable of being known to me? Pray, does this conduct befit Thee?
O Lord of Parvati! O bestower of happiness! Thy tender feet are engaged in kicking at the chest of the God of Death, in pressing down the terrible demon of epilepsy, in travelling on the mountain, and in rubbing against the crown of the celestials that prostrate before Thee. (Therefore, as a measure of protection) move about always putting on the bejewelled foot-wear of my mind.

Wednesday, August 11, 2010

वो पहली मुलाकात ........


आज पंख खोलकर हवा में उड़ जाने दो
आज तन्हाइयों में, फिर चैन से मुस्कुराने दो
गिरता, संभालता, बहकता, आज यहाँ तक आया हूँ
आँखों में चाहत का अरमान लिए, परछाई महबूब की लाया हूँ
गरजता हुआ ये सावन, और महकशी में डूबती आँखें
नशे में चूर हुआ मैं, जाम सी महकती उनकी बातें
क्या ये मदहोशी उनसे पहली मुलाकात की तो नहीं
ये शबनम, महक, रौशनी का मंज़र, नशीली रात तो नहीं
सिर्फ एक मौका मिल जाये, तो हाल ए दिल बयान कर दूं
आँखों का आँखों से मिलन करके, अपने प्यार का इज़हार कर दूं

ज़िन्दगी से रुस्वा.....


मेरे शब्द जिसमे खो गए , उस शोर से बचना चाहता हूँ
मेरे अरमान जिसमे सुलग गए, उस आग से बचना चाहता हूँ
मुझे मेरे ही सपनो ने मौन कर दिया,
मुझे मेरे ही गीतों ने वीरान कर दिया
सोचता हूँ कभी कभी आखिर जीवन में करना क्या है
अगर ज़िन्दगी जीनी है इसी तरह तो मरना क्या है
तन्हा रहना तो मेरा शौंक नहीं ,
पर सुनसान राहों में चलने का भी गम नहीं
न जाने कब वो मोड़ आएगा
जहाँ ये हाथ केवल दो नहीं रहेंगे
वीरान सड़के गुलशन बनेंगी
और शोक भी उत्सव बनेंगे
कहता हूँ मैं अपने दिल से मायूसी ही जीवन नहीं
हसना रोना तुझिको है खुशियों का मेला ये जग नहीं

Tuesday, August 10, 2010

क्यों

जो दिल कभी मेरा था नहीं उसे क्यों ले आया मैं
जो दिल कभी बना नहीं, उसपे क्यों हक़ जाता आया मैं

राहों पर तो उसने गुलाब ये बिछाए फिर क्यों उसे लांघ आया मैं
कलियों के तो उसने बाघ थे लगाये
फिर क्यों उसे अपने साथ न लाया मैं

जज़्बात मेरे रह गए और एक आरज़ू
पर क्यों अपना दिल छोड़ आया मैं
कह नहीं सकता मैं, अपने मन की तड़प
फिर क्यों अपनी नज़रे बिछा आया मैं

मुश्किल

जीवन के सफ़र में, जानना है मुश्किल
किसके दिल में क्या छुपा पहचानना है मुश्किल
चाहत की आँखों से देखो तो देखना है मुश्किल
ऐ आंसू तेरे दिल का दर्द भूल पाना है मुश्किल
ज़हन में कितना प्यार भरा, तांकना है मुश्किल
जीवन के दीपक में प्यार का है तेल भरा ये नापना है मुश्किल
मुश्किल सफ़र से जब गुजरे , गहराइयों को मापते हाथ
तो आवाज़ निकली ये मुश्किल से
ऐ मेरे हमसफ़र, तुझसे दिल की बात करना है मुश्किल

समर्पण


गुरु से ऐसा मिलन हुआ
गमो का कहीं न ठिकाना है
आज पंख ऐसे खुले हैं
जैसे हवा में उड़ जाना है
धरती का हर कण कह रहा
मन का फूल जो मुस्कुराना है
गिरना , बहकना छूट गया
आज उनके तरंगो में संभल जाना है
गरजते हुए सावन को देखो
चिल चिलाती चिड़ियो को देखो
आँखों में दिव्या प्रेम लिए
उनकी कृपा में मस्त हो जाना है
जिनकी छाया ही मधुबन
और आँखों में विशाल सागर है
ऐसे श्री श्री को शत शत नमन
समर्पण जिनके चरणों में कर जाना है

Wednesday, August 4, 2010

खूबसूरती


खूबसूरत हैं वो लब
जो प्यारी बाते करते हैं !!

खूबसूरत है वो मुस्कराहट
जो दुसरो के चहरों पैर मुस्कान सजा दे !!

खूबसूरत है वो दिल
जो किसी के दर्द को समझे
जो किसी के दर्द में तड़पे !!

खूबसूरत हैं वो जज़्बात
जो किसी का एहसास करें !!

खूबसूरत है वो एहसास
जो किसी के दर्द में दवा बने !!

खूबसूरत हैं वो बातें
जो किसी का दिल न दुखाये !!

खूबसूरत हैं वो आँखें
जिन में पाकीजगी हो, शर्म ओ हया हो !!

खूबसूरत हैं वो आंसू
जो किसी के दर्द को महसूस केर के बह जाए !!

खूबसूरत है वो हाथ
जो किसी को मुश्किल वक़्त में थाम ले !!

खूबसूरत हैं वो कदम
जो किसी की मदद के लिए आगे बढ़े !!

खूबसूरत है वो सोच
जो किसी के लिए अच्छा सोचे !!

खूबसूरत है वो इंसान
जिस को खुदा ने ये खुबसूरत सी अदा दी !!

Saturday, July 10, 2010

गुरूजी आपने जीना सिखा दिया


सद्गुरु श्री श्री रविशंकर, एक ऐसा नाम जिनके बारे में कुछ कहना शायद सूर्य को प्रकाश दिखने जैसा लगता है|
जिनकी हिंसा रहित, चिंता रहित विश्व निर्माण की परिकल्पना लाखो लोगो की प्रेरणास्रोत बनी है | श्री श्री ने सभी
जाती, धर्म, मजहब, संप्रदाय के लोगो को एक करके उनमे मानवीय मूल्यों को उजागर करने और सबके चेहरे पर
आनंद की मुस्कराहट लाने का न सिर्फ बीड़ा उठाया है अपितु इसमें सफल भी रहे हैं | दक्षिण भारत में जन्मे और
व साधारण से रहने वाले श्री श्री विश्व के असंख्य लोगो के दिल में इस तरह राज कर रहे हैं मानो भय, आतंक, लड़ाई,
लोगो के जीवन से कोसो दूर हो गयी हो |

श्री श्री कहते हैं - "जब तुम सहज होते हो, तुम बहाने नहीं करते, तब तुम ईश्वर के करीब होते हो |"
पर इस आधुनिक व भौतिक सुख सुविधाओ से भरे युग में रहन सहन की पद्धति को आरामदायक बनाया
ज़रूर है, पर न जाने मनुष्य की सहजता कहाँ खो गयी है | आज सहजता में रहना कठिन है, पर आडम्बर
उतना ही आसान, आज हमने अपनी मुस्कुराहट को महंगा कर लिया है और गुस्से को सस्ता जबकि होना
ठीक इनका विपरीत चाहिए | अपना जीवन हमने इतना तनावपूर्ण और दुखमय कर लिया है की चैन की
सांस लेना तो हम भूल ही गए हैं |

संसार की इसी एक सामान्य समस्या को ख़त्म करने के लिए और लोगो के मन मस्तिष्क को रहत पहुचने
के लिए श्री श्री ने ' दि आर्ट ऑफ़ लिविंग ' ( जीवन जीना की कला ) की नींव राखी | वैदिक ज्ञान,
आधुनिक विज्ञानं और अपनी अनुपम कृपा का मिश्रण कर जिस कोर्स की शैली उन्होंने तैयार की है वो निसंदेह ही आश्चर्यजनक है | मात्र २२-२४ घंटे के इस शिविर से अद्भुत आनंद की प्राप्ति होती है | शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और व्यक्तिगत स्तर में इतना सुधार होता है की पहले जी रहे जीवन की अपेक्षा अबका जीवन उल्लासपूर्ण हो जाता है | साधना, सेवा, सत्संग व् समर्पण से छवि खिल जाती है | दुःख, तकलीफ, चिंता किसके जीवन में नहीं आती, पर इस तनावपूर्ण वातावरण में भी हसना 'आर्ट ऑफ़ लिविंग' है | शिविर में सिखाये गए प्रयोग, श्वांस प्रक्रिया का रोजाना २०-३० मिनट अभ्यास करने से ही रोग मुक्त शारीर और तनाव मुक्त व्यक्तित्व की प्राप्ति होती है | जो की हर मनुष्य का जन्म सिद्ध अधिकार है | रक्तचाप, डायबटीज, हृदयरोग और अस्थमा आदि में काफी लाभ होता है |
इसी राह के साथ आज शायद बड़े बड़े देशों से छोटे छोटे कस्बों तक, उद्योग जगत से साधारण व्यक्ति तक 'आर्ट ऑफ़ लिविंग' ने अपनी पहुँच बनाई है | गुरूजी का मकसद पुरे देश को, विश्व को प्रेम के एक सूत्र में बांधना है - 'वसुधैव कुटुम्बकम' | इसी उद्देश्य से उन्होंने १५७ से भी ज्यादा देशों में इस ज्ञान को, प्रेम के सार को पहुँचाया है | 'आर्ट ऑफ़ लिविंग' को विश्व की सबसे बड़ी गैर सरकारी संस्था होने का महारथ हासिल है | इसका अनुभव करने वाले श्री श्री को अपने दिल के सिंहासन पर इश्वर का ताज पहनाते हुए बैठाते हैं | श्री श्री में यीशु का प्रेम, बुद्ध का मौन, कृष्ण की मस्ती और शंकराचार्य का गूढ़ ज्ञान समाहित है | श्री श्री की प्यार भरी मुस्कराहट ने लाखों लोगों के दिलों को ही नहीं आत्माओं को जीत लिया है मनो कितने ही जन्मों के दुःख व बुरे कर्म उनके दीदार मात्र से ही नष्ट
हो जाते हैं | श्री श्री सचमुच किसी इश्वर से कम नहीं |

|| लोका समस्त सुखिनो भवन्तु: ||
|| ॐ शांति शांति शांति ||