Tuesday, August 10, 2010

मुश्किल

जीवन के सफ़र में, जानना है मुश्किल
किसके दिल में क्या छुपा पहचानना है मुश्किल
चाहत की आँखों से देखो तो देखना है मुश्किल
ऐ आंसू तेरे दिल का दर्द भूल पाना है मुश्किल
ज़हन में कितना प्यार भरा, तांकना है मुश्किल
जीवन के दीपक में प्यार का है तेल भरा ये नापना है मुश्किल
मुश्किल सफ़र से जब गुजरे , गहराइयों को मापते हाथ
तो आवाज़ निकली ये मुश्किल से
ऐ मेरे हमसफ़र, तुझसे दिल की बात करना है मुश्किल

No comments:

Post a Comment